शिवहर : विकास आयुक्त ने किया जिले का पहला जीविका संपोषित ग्रामीण बाजार का उदघाटन

बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका समूह से जुड़े किराना दुकानदारों की सुविधा के लिए शिवहर के पिपराही प्रखंड में जिले का प्रथम ग्रामीण बाजार का उदघाटन जिले के उप विकास आयुक्त विनोद दुहन ने फीता काट कर किया। उप विकास आयुक्त ने ग्रामीण बाजार का निरीक्षण किया और जीविका द्वारा संपोषित ग्रामीण बाजार की प्रशंशा करते हुए कहा कि ये जीविका की अनोखी पहल है।

अब समूह से जुड़े छोटे दुकानदारों को बाहर से दुकान चलाने के लिए बाहर से खरीदारी करने की आवश्यकता नहीं होगी। दीदियाँ मुनासिब दाम पर अब यहीं से खरीदारी कर सकेंगी। ग्रामीण बाजार से जुड़ी दीदियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जीविका विभिन्न तरीकों से बिहार की आधी आबादी को सशक्त करने का लगातार प्रयास कर रही है। ग्रामीण बाजार भी महिला सशक्तिकरण का एक प्रयास है।

जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदू ने कहा कि ग्रामीण बाजार पिपराही जागृति जीविका महिला संकुल संघ की दीदियों के द्वारा चलाया जा रहा है। इस बाजार की खूबसूरती ये है की इससे होने वाला मुनाफा भी ग्रामीण बाजार से जुड़ी दीदियों को ही मिलेगा। यहां अच्छी कंपनी के ओरिजनल सामान ही बेचा जाएगा ताकि लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

उन्होंने कहा की जिले के सभी प्रखंडों में ग्रामीण बाजार खोलने का लक्ष्य है जो वित्तीय वर्ष 2022- 23 में पूरा कर लिया जाएगा।प्रबंधक गैर कृषि सैयद हसन वासिफ ने बताया की अब तक ग्रामीण बाजार से कुल 53 दीदियां जुड़ चुकी हैं। उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य पिपरही प्रखंड के सभी दीदियां जो किराना दुकान करती हैं।

उन्हें ग्रामीण बाजार से जोड़ा जाएगा और उन्हें लाभान्वित किया जाएगा।मौके पर प्रबंधक सामाजिक विकास, ओसामा हसन, क्षेत्रीय समन्वयक सुशांत कुमार, सामुदायिक समन्वयक निकहत परवीन, जागृति संकुल संघ की अध्यक्ष रिंकू देवी, प्रशिक्षण प्रबंधक गुलाम कौसर, प्रबधक वित्त रवि कुमार, एसजेवाई नोडल संजीव कुमार, राजकुमार और ग्रामीण बाजार से जुड़ी दीदियां मौजूद थीं।

यह भी पढ़े…