शिवहर/रविशंकर सिंह। पिपराही प्रखंड के विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पिपराही शिविर के राजस्व ग्राम इंदर्वा खुर्द में रैयतों के बीच 35 एलपीएम का वितरण हुआ। बंदोबस्त पदाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में इंदर्वा खुर्द गांव के रैयतो के बीच एलपीएम का वितरण किया गया।
इस अवसर पर सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मो. रियाज शाहिद, शिविर प्रभारी अनामिका सोनी, कानूनगो मो. असलम परवेज और अब्दुस सलाम ने रैयतो के बीच एलपीएम का वितरण किया। पिपराही प्रखंड के विभिन्न राजस्व ग्रामों में चल रहे विशेष सर्वेक्षण के कार्य की प्रगति की जानकारी ली गई, कार्यक्रम में विशेष सर्वेक्षण में सहयोगी एजेंसी आईआईसी के प्रतिनिधि नरेंद्र रेडी एवं अंजन पांडे आदि मौजूद थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
वहीं कानूनगो द्वारा एलपीएम वितरण के उपरांत उपस्थित रैयतों को बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त अधिनियम के विभिन्न प्रक्रम को समझाया गया। बताया गया कि खानापूरी पर्चा में रैयतो के दखल कब्जा एवं कागजात के आधार पर तैयार पर्चा होता है, जिसमें रैयतों का नाम, पता, रकवा, जमीन की चौहद्दी दर्ज होती है।

यह भी पढ़ें…