शिवहर : जिला पदाधिकारी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ जल जीवन और हरियाली को लेकर बैठक की

बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। जल जीवन हरियाली अंतर्गत नवसृजित तालाबों के आवंटन के लिए जिला पदाधिकारी ने आज मंगलवार को जीविका, मत्स्य पालन, तथा पशुपालन विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। जल जीवन हरियाली अंतर्गत नवसृजित/विकसित सार्वजनिक तालाबों को जीविका दीदी को आवंटित करने के लिए आहुत बैठक में समिति को संबोधित करते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदू ने कहा कि जिले के चार प्रखंडों यथा शिवहर सदर, पिपराही, डुमरी कटसरी और तरियानी के अंचलाधिकारियों द्वारा कुल चार तालाबों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिसका आवंटन समिति के अनुशंसा से जिला पदाधिकारी के द्वारा किया जाना है।

उन्होंने कहा की इन तालाबों का उपयोग दीदी मछली पालन आदि के लिए करेंगी ताकि उनका आय वर्धन हो सके। जिला पदाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को निर्देशित किया की तालाबों का निरीक्षण कर उसकी स्थिति की जांच कर लें। उन्होंने कहा की जो तालाब बाढ़ प्रभावित हैं उनमें सुधार भी करने की आवश्यकता होगी ताकि बाढ़ के समय तालाब की मछली बाहरी जल से प्रभावित न हो। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया की चारों तालाबों की कार्य योजना बना कर यथाशीघ्र जमा करें।

उन्होंने कहा की मछली पालन के कार्य से जुड़ी दीदी का प्रशिक्षण यथाशीघ्र सुनिश्चित करें ताकि कार्य जल्दी से शुरू किया जा सके। जिला पदाधिकारी सज्जन राज शेखर ने कनीय अभियंता मत्स्य पालन को निर्देशित करते हुए कहा की वो जीविका दीदियों को अनुमानित आय और व्यय का आंकलन, मछली पालन से संबंधित प्रशिक्षण और अन्य तकनीकी कार्यों में में आवश्यक सहयोग करेंगे।

जिला पदाधिकारी ने कहा की ग्राम संगठन की दीदियों से मिल कर उन्हें तालाब आवंटन पत्र समर्पित करेंगे। आज की बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजाता राज,कनीय अभियंता मत्स्य पालन श्री फजले अकरम, प्रभारी जिला पशु पालन पदाधिकारी डॉo दीप शिखा, प्रबंधक पशुपालन सुजल अविनाश, प्रबंधक सामाजिक विकास ओसामा हसन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…