शिवहर/संवाद सहयोगी। ज़िला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर, (भाoप्रoसेo), शिवहर के द्वारा अल्पावास गृह निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस शिवहर कुमारी सुचेता, महिला हेल्पलाइन शिवहर के परियोजना प्रबंधक रानी कुमारी एवं सचिव सवेरा स्वयंसेवी संस्था शिवहर के मोहन कुमारउपस्थित थे।
जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा निरीक्षण में पाया कि अल्पावास गृह में पांच संवासिनी एवं तीन बच्चे आवासित हैं। उनसे अल्पावास गृह में उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। वहां की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण-सह-पुनर्वास पदाधिकारी मीना कुमारी को निर्देश दिया कि साफ-सफाई एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करें।


यह भी पढ़ें…