शिवहर/रविशंकर सिंह। विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध शिवहर जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिससे ऊर्जा चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के तीन प्रखंडों में बिजली के पदाधिकारियों के द्वारा छापेमारी कराई गई।
30 लोगों को बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 एवं अन्य सुसंगत धारा लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया है कि पिपराही प्रखंड क्षेत्र में 11 लोगों के विरुद्ध, तरियानी प्रखंड क्षेत्र में 4 लोगों के विरुद्ध तथा श्यामपुर भटहा में 15 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है जिसके खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पिपराही में दोस्तियां बाजार चौक ,तरियानी में मरहल्ला और डुमरी कटसरी के उमेद छपरा और भटहां गांव में छापेमारी की गयी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। बिजली बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें…