-अंतरराष्ट्रीय 8वां योग दिवस पर जिले में रही धूम
शिवहर/रविशंकर सिंह: आठवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा गांधी नगर भवन में दीप प्रज्वलन कर योग दिवस का शुभारंभ किया गया। मौके पर जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने योग शिविर में भाग लिया। व्यवहार न्यायालय शिवहर में जिला व सत्र न्यायाधीश धर्म से श्रीवास्तव के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता गण, न्याय कर्मीयों ने भाग लिया।
जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव पांडे की अध्यक्षता में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, भाजपा जिला मंत्री डॉ नूतन सिंह, प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बहन भारती, पतंजलि योगपीठ की ओर से जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार गुप्ता के द्वारा धोवाहीं बाजार पर योग शिविर का आयोजन किया गया । वहीं विभिन्न संस्थाओं एवं विभिन्न विद्यालयों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है।
बताते चलें कि ऋषियों की हजारों वर्ष तक की गई तपस्या का परिणाम है योग। योग न केवल हमारा स्वाभिमान बढ़ाता है बल्कि उपयोगी व आत्मनिर्भर बना कर हमें स्वालंबन की सनातन परंपरा से भी जोड़ता है। वैदिक संहिताओं में उल्लेख है कि हमारे सप्त ऋषियों में से एक महान ऋषि अगस्त मुनि ने भारत में योग को जनसामान्य के लिए सहज एवं सर्व सुलभ बनाने में अद्भभुत योगदान दिया था।
ईसा पूर्व दूसरी सदी में महर्षि पतंजलि ने पतंजलि योग सूत्र नामक दिव्यकीर्ति के माध्यम से सभी का योग से परिचय कराया। भारतीय परंपरा में तो योग एक जीवन पद्धति थी, इसीलिए हमारे ऋषि प्रकृति के सानिध्य में रहते थे।
योग से मानसिक शांति के साथ शांतिपूर्ण वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। योग न केवल हमें योगी बनाता है बल्कि हमें उपयोगी ,उद्योगी और सहयोगी भी बनाता है।
पूर्व में हमारे प्रभु श्री राम, श्री कृष्ण, योगी शिव ,महावीर बुद्ब, गुरु नानक देव सभी ने प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया था। योग को आत्मसात कर ही हमें प्रकृति में जीवन जी सकते हैं। योग असीम ऊर्जा और उत्साह का संचार कर हमारी व्यवहार कुशलता एवं कार्य क्षमता को बढ़ाता है। इसीलिए गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं ‘योग: कर्मसु कौशलम’।
जिले के प्रसिद्ध नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर व भाजपा नेत्री डॉ नूतन माला ने बताया है कि दैनिक योग करने से शरीर फिट रहते हैं। कई बीमारियों का नाश होता है। शरीर स्वास्थ्य के साथ-साथ मन प्रफुल्लित रहता है।
- कारा में प्रारंभ हुआ पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल कारा शिवहर में दिनांक 21 जून 2022 से दिनांक 25 जून 2022 तक चलने वाले पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन एवं आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में चलाया जा रहा है। - कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए कारा अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने समस्त कारा कर्मियों एवम बंदियों को योग दिवस की बधाई दी। अधीक्षक ने मौके पर उपस्थित आई.एन.ओ. के बिहार राज्य उपाध्यक्ष -सह- संयोजक डॉ. ध्रुवनारायण सिंह, जिला कोर्डिनेटर डॉ. राजकुमार गुप्ता एवम विवेक कुमार सिंह का मंडल कारा में योग शिविर आयोजित करने हेतु कारा परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया एवम अभिनंदन किया।
- योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए काराधीक्षक ने बताया कि योग की शुरुआत भारत से ही हुयी है। जीवन में योग सभी रोग और विकारों को दूर करता है और इसे अपनाकर व्यक्ति संपूर्ण स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकता है। योग का अभ्यास कर बंदी कारा में भी सभी हताशा और निराशा को दूर भगा कर एक स्वस्थ नागरिक बन सकते हैं जिससे अपराध की प्रवृत्ति समाप्त होगी।
योग शिवर में उपस्थित बंदियों और कर्मियों को संबोधित करते हुए योग प्रशिक्षक ध्रुवनारायण सिंह ने कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक, बौधिक, आत्मिक एवम सामाजिक जीवन जीने की कला उत्पन्न होती है। - योग शिविर में राजकुमार गुप्ता ने ताड़ासन, वज्रासन, उष्टासन, पवन मुक्तासन, भ्रामरी गुंजन, शितकारी, भुजंगासन आदि क्रियाओं का अभ्यास आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार कराया।
यह शिविर प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक चला। डॉ ध्रुव नारायण सिंह ने अधीक्षक डॉ दीपक कुमार एवम कारा चिकित्सक को योग विहंगम पत्रिका भेंट की तथा इसकी कुछ प्रतियां कारा पुस्तकालय हेतु भी दी।
कार्यक्रम में कारा चिकित्सक डॉ. उमाशंकर गुप्ता, सहायक अधीक्षक अजीत कुमार, लिपिक संजीव कुमार, मनोज कुमार, अरुण कुमार सिंह, उदय सिंह, रविश चंद्र समेत उपस्थित रहे।