राइजिंग स्टार जूनियर्स को 8 विकेट से हराकर भारती जूनियर्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की

शिवहर

शिवहर/ प्रतिनिधि। शिवहर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2024-25 जूनियर डिविजन के दूसरे मुकाबले में आज सुबह टॉस जीतकर राइजिंग स्टार जूनियर्स ने‌ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग स्टार जूनियर्स के बल्लेबाजों ने 23.3 ओवर में 10 विकेट पर मात्र 95 रन बनाए। टीम के लिए अंकित ने 16, आकाश ने 13 और उदित ने 10 रनों की पारी खेली। शेष कोई बल्लेबाज दहाई अंक को भी पार नहीं कर सका।भारती जूनियर्स की ओर से गेंदबाज हर्ष ने 3, रिशांक और रोहित ने 2-2 विकेट लिया।

96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती जूनियर्स ने आसानी से 14 वें ओवर में हीं 2 विकेट गंवा कर 8 विकेट से इस मैच को जीत लिया। भारती जूनियर्स के बल्लेबाज यश कश्यप ने 28 और यश आदित्य ने 23 रन बनाए। इस जीत के साथ भारती जूनियर्स अपना दोनों मैच जीत कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया।

शुक्रवार को जूनियर डिविजन का तिसरा मैच नटराज जूनियर्स और रॉयल टाइगर जूनियर्स के बीच खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भारती जूनियर्स के गेंदबाज हर्ष को अंपायर संजय श्रीवास्तव जी द्वारा प्रदान किया गया।