शिवहर / प्रतिनिधि। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान शिवहर विधायक चेतन आनंद ने गर्मजोशी से शिवहर में स्वागत किया। उन्होंने यहां के चतुर्दिक विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बहुत कुछ आपने विकास किया है। लेकिन कुछ और विकास की आवश्यकता है, जिसे आप हमारे अभिभावक हैं, जो उसे पूरा कर सकते हैं। कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में बिहार ने चहुमुखी विकास का परचम लहराया है।

शिवहर ने भी सर्वांगीण विकास का इतिहास रचा है। पूर्व में ही आपने हमें इतना दे रखा है कि आज हमारे पास आपसे मांगाने के लिए कुछ विशेष नहीं है। लेकिन आप हमारे नेता ही नहीं अभिभावक भी हैं और इस नाते हम आपके समक्ष साधिकार कुछ मांगें रखते हैं। जिसमें सबसे छोटा और सबसे पिछड़ा जिला होने के कारण इस सुदूर इलाके में एक मेडिकल कॉलेज की निहायत जरूरत है। ताकि यहां स्वास्थ सुविधा का पुख्ता इंतजाम हो सके।
वहीं बागमती नदी पर अदौरी – खोरीपाकड़ घाट पर पुल स्थानीय लोगों की चिर- प्रतिक्षित मांग है। यातायात की दृष्टि से यह सीतामढ़ी – शिवहर और मोतिहारी के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। साथ ही शिवहर को अत्याधुनिक साज – सज्जा से लैस एक स्टेडियम की सख्त जरूरत है।
इन तीनों के पूरा होने से शिवहर की प्रगति में चार चांद लग जाएंगे। आप यश के भागीदार होंगे। फिर आगे कोई आवश्यकता महसूस होगी तो आप हमारे गार्जियन हैं, मिलकर फिर मांग लेंगे। इस दौरान विधायक ने रात – दिन एक कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे सभी अधिकारियों का धन्यवाद दिया।