शिवहर / प्रतिनिधि। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शिवहर जीरोमाइल चौक पर भीम आर्मी जिला इकाई शिवहर के द्वारा पुतला दहन किया गया है। भीम आर्मी जिला इकाई के जिला संयोजक जगन्नाथ पासवान, अंबेडकर जिला विचार मंच के जिला संयोजक नथुनी चौधरी मूर्तिकार सहित अधिवक्ता राम गोविंद राम ने बताया है कि बुधवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी को लेकर हम लोग नाराज है।
भीम आर्मी जिला इकाई शिवहर के द्वारा गृह मंत्री का इस्तीफा मांगने के साथ-साथ भाजपा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। भीम आर्मी जिला इकाई शिवहर के कार्यकर्ताओं ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता पर टिप्पणी भाजपा की पुरानी मानसिकता को दर्शाती है ।बीजेपी के यह अहंकार है इसके लिए अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।