शिवहर / प्रतिनिधि। जिले के शिवहर प्रखंड के हर पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी )की बैठक हुई । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत के मुखिया खुशबू देवी ने वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा की। पंचायत भवन में 2025 एवं 26 के कार्य योजना चयन हेतु जीपीडीपी की बैठक का आमसभा का आयोजन किया है।
मौके पर पंचायत सचिव मनोज कुमार, रोजगार सेवक सुरेश कुमार, ग्रामीण आवास साहिल उमर, कचहरी सचिव रमेश कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि अविनाश रावत, डाटा एंट्री ऑपरेटर अखिलेश कुमार सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मुखिया खुशबू देवी ने बताया कि आज की बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा सहभागी नियोजन से तैयार की गई वार्षिक कार्य योजना, संसाधन के बेहतर प्रबंधन एवं विभिन्न संसाधनों के अभिसरण पर चर्चा की गई।
बताया कि ग्राम पंचायत की विकास योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायत को सामाजिक ,आर्थिक और व्यक्तिक विकास की दिशा में प्रगतिशील करना एवं समुदायों को निर्णय लेने में सक्षम बनाना है।
बड़ी संख्या में पंचायत के लोग कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान अगले वित्तीय वर्ष में कार्य योजना से संबंधित सदस्यों एवं आम जनों से प्रस्ताव देने के लिए अपील किया गया।