आरटीआई कार्यकर्ता मुकुंद प्रकाश मिश्रा के द्वारा मांगे गए जवाब में बताया गया
Neeraj Kumar: वर्तमान में शिवहर जिला के 24 विद्यालयों में आईसीटी लैव स्थापित किए जा रहे हैं जिसकी सूची उपलब्ध कराते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान सह लोक सूचनार्थ पदाधिकारी के द्वारा मुकुंद प्रकाश मिश्रा सरजू भवन वार्ड नंबर 14 निवासी शिवहर को सूचना अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त कराया गया है।
रामपुर केशो, फुलकाहा, बेलवा, छतौना गोपीनाथ, पिपराही मीनापुर बलहा, कमरौली पिपराही, बड़ाही मोहन, ताजपुर, परसौनी तैयब, चिरैया, बसंत पट्टी, सुमौती, सहित 24 विद्यालयों में आईसीटी लैव उपलब्ध कराई जा रही है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा बताया गया है कि 24 विद्यालयों में से 14 विद्यालयों में इंस्टिलेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। तथा आवश्यक कार्यवाही को लेकर शिवहर जिला द्वारा निर्गत किया गया है। सूची के 24 विद्यालय में से 13 विद्यालय में अब तक इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जबकि सिलेबस की जानकारी उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी गई है।
गौरतलब हो कि मुकुंद प्रकाश मिश्रा के द्वारा लोक सूचना अधिकार अधिनियम के तहत आईसीटी लैब के तहत कंप्यूटर लैब स्थापित करने हेतु शिवहर जिला के कौन-कौन विद्यालय चयनित है ,इन चयनित विद्यालय में से कितने विद्यालय में अब तक लैव इंस्टॉल किया गया है और कौन-कौन विद्यालय में इंस्टॉल नहीं किया गया है। किस किस विद्यालय में इंटरनेट की सुविधा और सिलेबस उपलब्ध नहीं है, प्रत्येक विद्यालय में कंप्यूटर लैब की स्थापना पर कितना रुपया खर्च हुआ है जानकारी मांगी थी।