शिवहर/रविशंकर सिंह। जन्मदिन पार्टी में आर्म्स के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल मामला में एक युवक को पुरनहिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है अन्य दो युवक की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है। मामला पुरनहिया थाना क्षेत्र के पिपराही पुर्नवास गांव का है।
इसकी पुष्टि करते हुए पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता ने बताया कि पिपराही पुनर्वास गांव में गत 5 जून को अपने घर पर जन्मदिन मना रहे सुमित कुमार मिश्रा का पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुमित कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उनके रिश्तेदार सीतामढ़ी जिले के सुप्पी थाना अंतर्गत मोतीपुर गांव निवासी विक्की कुमार झा का उक्त पिस्टल था। जो मेरे बर्थडे पार्टी में लाया था। वहीं एक अन्य आरोपी की पहचान स्थानीय अमित कुमार गोलू के रूप में की गई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी एवं आर्म्स बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें सुमित कुमार मिश्रा अपने तीन साथियों के साथ घर में बर्थडे पार्टी मनाने के साथ ही होम थियेटर के धुन पर हथियार लहराते नजर आया था।