शिवहर डीएम के जनता दरबार में 65 व्यक्तियों के समस्याओं की हुई सुनवाई त्वरित कार्रवाई का निर्देश

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। जिला अधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से अपराहन 2 बजे के बीच किया गया जिसमें 65 व्यक्तियों के समस्याओं की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई की गई।

जनता दरबार में दाखिल खारिज, जमाबंदी ,आंगनवाड़ी में चयन, अनुकंपा पर नियुक्ति, रास्ता बंद करना, अतिक्रमण, छात्रवृत्ति नहीं मिलना, मनरेगा की योजना ,पेंशन योजना, जमीन पर अवैध कब्जा, बैंक से ऋण की स्वीकृति ,बैंक से पैसे की अधिक निकासी, निजी जमीन में सड़क आदि से संबंधित मामले को लेकर फरियादी पहुंचे थे।

डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। तथा कुछ ऐसी शिकायतें जो केवल जानकारी के अभाव के कारण लोग लाए गए थे, डीएम द्वारा सोए नियमों एवं प्रक्रियाओं के संबंध में संबंधित शिकायतकर्ता को समझाया है।

गौरतलब हो कि प्रत्येक शुक्रवार को 11:00 बजे दिन से दोपहर 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन डीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में किया जाता है। लोगों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर त्वरित निदान के लिए मिल सकते हैं।