मैकेनिक के बेटे ने फहराया परचम, यूपीएससी की परीक्षा पास कर बना रोल मॉडल

शिवहर

स्टेट डेस्क/पटना। यूपीएससी के परिणाम ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि सफलता सादगी का परिचायक है और गरीब निर्धन परिवार के मेधावी छात्र भी इस परिस्थिति मे सफलता की इबादत लिखने का काम कर सकते है ।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बात हो रही है जिले शिवहर की। पुरनहिया प्रखंड के बखार चंडिहा गांव के रहने वाले प्रिंस कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा मे सफलता के बुलंद झंडे गाड़कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा अभाव का मोहताज नही। प्रिंस के पिता विनय दिवेदी महज मोटरसाईकिल मैकेनिक है और एक झोपड़ीनुमा कमरे मे गांव के ही चौराहे पर अपना वर्कशांप चलाने का काम करते है।

जहा के स्थानीय लोग इनसे अपनी बाईक की मरम्मत करवाने का काम करते है । प्रिंस की मां घरेलू महिला है । गांव मे भी प्रिंस क साधारण सा घर है ।प्रिंस शुरुआती पढ़ाई लिखाई गांव मे ही हुई है ।देश के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा मे उसने 426 वां रैक लाया है। आज अपने जिले और समाज के लिये प्रिंस युवाओ के लिय़े रोल मॉडल बन चुके है ।