शिवहर के पिपराही और पुरनहिया के बीएलओ को मिला गरुड़ा एप का प्रशिक्षण

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निदेशानुसार आज 22-शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत पुरनहिया एवं पिपराही प्रखंड के बीएलओ को गरुड़ा एप्प का प्रशिक्षण अवर निर्वाचन पदाधिकारी शिवहर द्वारा दिया गया।उपस्थित सभी बीएलओ के एंड्रॉयड मोबाइल में गरुड़ा एप्प का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बीएलओ को ऑनलाइन कार्य करने हेतू गरुड़ा एप्प विकसित किया गया है।गरुड़ा एप्प के माध्यम से बीएलओ द्वारा निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने ,हटाने, स्थांतरण एवं संशोधन हेतू आवेदन आवेदक के बदले में भरेंगे।आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले दस्तावेज आवेदक द्वारा बीएलओ को उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्य को बीएलओ एप्प के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे। एप्प के माध्यम से प्राप्त आवेदन का भौतिक सत्यापन करने की भी सुविधा गरुड़ा एप्प में है।

गरुड़ा एप्प के माध्यम से प्राप्त आवेदन को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा ससमय निष्पादन करने में आसानी होगा।मतदान केंद्र पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा ,मतदान केंद्र ,मतदान केंद्र भवन का फोटो एवं मतदान केंद्र का अक्षांश और देशांतर गरुड़ा एप्प के माध्यम से अपलोड किया जाना है।गरुड़ा एप्प के प्रयोग से इलेक्ट्रॉनिक एवं पेपर लेस कार्य होगा। प्रशिक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार,प्रखंड आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक,बीएलओ के पर्यवेक्षक एवं ई.आर. ओ कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर भी उपस्थित रहे।