Sheohar,Ravishankar singh: ज़िलाधिकारी, शिवहर के निर्देश के आलोक में जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी शिवहर द्वारा उर्वरक के अवैध कारोबार के संचालन के सम्बंध में शिवहर प्रखंड के मौजा-सुगिया कटसरी के कटसरी ग्राम के वार्ड न.- 13 में ज्ञानी झा , पिता- स्व० उमेश झा के पक्का मकान रोड से उत्तर 9X10’ के मकान में छापेमारी की गयी। छान-बीन से पता चला उक्त मकान नवीन कुमार झा, पिता-स्व० कृष्णदेव झा , ग्राम-कटसरी, वार्ड न.-13 के द्वारा किराया पे लिया गया है, जिसका उपयोग अवैध रूप से यूरिया, डी.ए.पी. एवं कृषि कीटनाशक के ख़रीद बिक्री के लिए होता है।
जाँच के समय विक्रेता स्वयं उपस्थित थे एवं उनके द्वारा बताया गया कि इनके पास ये सब बेचने के लिए लाईसेंस नहीं है। जाँच के दौरान 11 बोरा कृभको यूरिया, 02 बोरा डी.ए.पी., 01 बोरा मिक्सचर, 01 किलोग्राम के 64 पेस्टीसाइड(एग्रीकल्चरल विटामिन) बरामद किया गया। उक्त के आलोक में ज़िलाधिकारी, शिवहर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया, जिसके आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा स्थल जाँच कर प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है।
ज़िलाधिकारी द्वारा जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि यदि किसी भी किसान को यूरिया, डी.ए.पी. एवं अन्य उर्वरक के सम्बंध में परेशानी होती है या कालाबाज़ारी की स्थिति में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी को शिकायत कर सकते है या समाहरणालय स्थित आपदा केंद्र में 06222-257060/06222-257061 पर संपर्क कर सकते हैं।