राजद जिला अध्यक्ष ने दो दिनों में 50 से अधिक नए लोगों को सदस्यता दिलाया

शिवहर

शिवहर / प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान उर्फ शिव चंद्र पासवान ने दो दिनों में 50 से अधिक नए लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई है।
राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार यादव तथा अन्य लोगों ने पूरनहिया के अदौरी सहित कई गांव में जाकर नए लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई है।

जिला अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने बताया कि तेजस्वी यादव गरीब गुरवा की आवाज हैं। पार्टी सामाजिक न्याय पर काम कर रही है। कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों पर विरोध जताते हुए सदस्यता अभियान चलाया गया है, जो कमजोर तबके के लोगों को राजद से जोड़ने का आह्वान किया जा रहा है।