शिवहर मंडल कारा में आयोजित हुआ संगोष्ठी -सह- सम्मान कार्यक्रम

शिवहर

Sheohar, Ravishankar singh: अभीर फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में दिनांक 29.12.2022 को मंडल कारा शिवहर में – अपनी उर्जा का सदुपयोग कैसे करें- विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में फाउंडेशन की तरफ से आए दल का स्वागत जेल अधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने बंदियों द्वारा निर्मित पुष्पगुच्छ देकर किया। कार्यक्रम का उद्घघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। सतीश कुमार साथी ने मंच संचालन करते हुए सभी बंदियों को अभीर फाउंडेशन के कार्यकलाप व संगोष्ठी के विषयवस्तु से परिचित कराया। कवि मनोज झा ग़ाफ़िल ने अपनी रचित काव्य संग्रह-आज का आदमी कारा अधीक्षक को भेंट की और इसकी पांच प्रतियां कारा पुस्तकालय को भेंट की।

डॉ सतीश कुमार साथी ने स्वरचित यात्रा संस्मरण-बावन पंद्रह से चकिया पुस्तक भेंट की। आगे उन्होंने बंदी द्वारा रचित कविता मां कण कण में का पाठ किया। गणेश प्रसाद सिंह ने बंदियों को अपने भीतर के विकारों को त्यागने का उपाय बताया। ममता सिंह ने बंदियों को अपराध का मार्ग छोड समाज की मुख्यधारा मे जुड़ने हेतु प्रेरित किया। फाउंडेशन दल के सदस्यों द्वारा कारा अधीक्षक समेत 11 कारा कर्मियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कारा प्रशासन का सहयोग करने वाले 12 बंदियों को सदाचरण के लिए फाउंडेशन दल के द्वारा सम्मानित किया गया और मेडल दिया गया।

दो वृद्ध बंदियों को विशिष्ट सम्मान से भी पुरस्कृत किया गया। कारा अधीक्षक ने फाउंडेशन दल के सदस्यों को कारा परिवार की ओर से विशिष्ट सहयोग एवं कार्य के लिए प्रशस्ति-पत्र दिया और परिवर्तन पत्रिका भेंट की। आगे कारा अधीक्षक ने अतिथियों को स्वरचित पुस्तक मोहन से महात्मा भेंट की। मंडल कारा शिवहर को बंदी सुधार एवं कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु अभीर सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति संगीतज्ञ रवि भूषण उर्फ सुधीर ठाकुर के संगीत से हुआ।

कारा चिकित्सक डॉ उमाशंकर गुप्ता ने अभीर फाउंडेशन का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और नववर्ष में पुनः ऐसे कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम में प्रभारी उपाधीक्षक अजीत कुमार, सहायक अधीक्षक भूषण कुमार, मिश्रक मनोज कुमार, लिपिक संजीव कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, अभिनेश राम, कक्षपाल रविशचंद्र, ब्रजेश पंडित फाउंडेशन दल में संगीतज्ञ रवि भूषण उर्फ सुधीर ठाकुर, धीरज कुमार, डॉ. सतीश कुमार साथी, मनोज कुमार झा गाफिल, गणेश प्रसाद सिंह, एवम ममता सिंह उपस्थित रहे।