दोनों पाली में 5427 में से 5355 छात्र-छात्राएं ने ली आज परीक्षा में भाग
Neeraj Kumar : इंटरमीडिएट परीक्षा की आज दूसरे दिन शिवहर जिले के सभी 7 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ। आज दूसरे दिन दोनों पाली में 72 छात्र छात्राएं अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा में आज दूसरे दिन प्रथम पाली में फिजिक्स की परीक्षा ली गई तो द्वितीय पाली में इंग्लिश की परीक्षा ली गई है कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे। नवाब हाई स्कूल में प्रथम पाली में 263 में से 260 उपस्थित रहे एक अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 697 में से 689 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे 8 अनुपस्थित रहा। जबकि कुशहर हाई स्कूल में प्रथम पाली में 223 में से 222 उपस्थित रहे एक अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 469 में से 464 उपस्थित रहे पांच अनुपस्थित रहा।
अंबा हाई स्कूल में प्रथम पाली में 327 में से 323 उपस्थित रहे 4 अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 628 में से 619 उपस्थित रहे 9 अनुपस्थित रहा। वही सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में प्रथम पाली में 394 में से 387 उपस्थित रहे 7 अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 536 में से 531 उपस्थित रहे, पांच अनुपस्थित रहा। फतेहपुर हाई स्कूल में प्रथम पाली में 374 में से 367 उपस्थित रहे 7 अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 530 में से 524 उपस्थित रहे 6 अनुपस्थित रहा।
जबकि प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय शिवहर में प्रथम पाली में 185 में से 181 उपस्थित रहे 4 अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 402 में से 396 उपस्थित रहे 6 अनुपस्थित रहा। जबकि सुंदरपुर खुराना उत्क्रमित विद्यालय में प्रथम पाली में 113 में से 113 उपस्थित रहे तो द्वितीय पाली में 286 में से 289 उपस्थित रहे 7 अनुपस्थित रहा। इस तरह प्रथम पाली में 1879 में से 1853 उपस्थित रहे 26 अनुपस्थित रहा तो द्वितीय पाली में 3548 में से 3502 उपस्थित रहे 469 अनुपस्थित रहा।
यह भी पढ़े :-