Sheohar : सदर अस्पताल शिवहर में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का अपर समाहर्ता ने किया शुभारंभ

शिवहर

Neeraj Kumar : सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, शिवहर में जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र का शुभारंभ अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी कृष्ण मोहन सिंह के द्वारा किया गया। मौके पर जीविका जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जीविका स्वास्थ्य सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) की स्थापना की गई है। हेल्प डेस्क सुबह 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक संचालित रहेगा। उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य बीमार व्यक्ति एवं उनके परिजनों को सही समय पर इलाज हेतु उचित सलाह एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।

अस्पताल प्रबंधन के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित जानकारी हेतु स्वास्थ्य मित्रों का प्रशिक्षण एम्स, पटना द्वारा कराया गया है। इस स्वास्थ्य सहायता केंद्र हेतु जनहित में एक अलग मोबाइल नंबर 8002343251 जारी किया गया है। इस नंबर पर अस्पताल पहुंचने से पहले कॉल करने पर मरीज के पहुंचने से पहले डॉक्टर से एपोईंटमेंट मिल जाएगी,जिससे मरीज को ज्यादा सुविधा होगी।

अपर समाहर्ता -सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन सिंह ने कहा की ये जीविका की आवश्यक और नई पहल है। इस स्वास्थ्य सहायता केंद्र से मरीजों को इलाज में सुविधा होगी। शिवहर के लोग इस स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का लाभ उठाएं और साथ पड़ने पर दिए गए नंबर से संपर्क स्थापित कर सुविधा का लाभ लें। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर त्रिलोकीनाथ शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक, जिला परियोजना प्रबंधक(जीविका), प्रखंड परियोजना प्रबंधक ,स्वास्थ्य मित्र एवं अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :-