Sheohar: बाल विवाह करने पर बाल विवाह निषेध अधिनियम के साथ पोक्सो अधिनियम में भी हो सकता है केस

शिवहर

Neeraj Kumar: जिला पदाधिकारी शिवहर मुकुल कुमार गुप्ता के आदेशानुसार, सहायक निदेशक अवधेश कुमार जिला बाल संरक्षण इकाई शिवहर के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, शिवहर के द्वारा पंचायत मोहम्मदपूर कटसरी, प्रखंड डुमरी कटसरी जिला-शिवहर में बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी, रोकथाम एवं हेतु बाल अधिकार एवं संरक्षक के मुद्दों पर जागरूकता सह संवेदीकरण कार्यशाला के आयोजन किया गयाl

कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मदपूर कटसरी के मुखिया रनविजय कुमार सिंह के द्वारा किया गयाl नवीन कुमार, बाल संरक्षण इकाई, शिवहर के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं मंच का संचालन किया गयाl मोहन कुमार, सचिव, सवेरा स्वयंसेवी संगठन के द्वारा दत्तक ग्रहण संस्थान के बारे में बताएं एवं दत्तक ग्रहण लेने की प्रक्रिया की भी जानकारी दियेl

बाल विवाह, बाल यौन शोषण, बाल श्रम, पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल संरक्षण इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दिए l सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श के बारे मे बतायाl उनके द्वारा बताया कि बाल विवाह समाज में कुप्रथा चल रहा है, जिसे रोकने की आवश्यकता हैl हम सभी को इसके लिए आगे आना पड़ेगा तभी एक बच्चे को हम सुरक्षित रहेंगेl

उनके द्वारा बताया गया कि बाल यौन शोषण जैसे मामलों में भी हमें सजग रहने की जरूरत हैl रामशंकर जिला समन्वयक “प्रथम संस्था” के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर 181 तथा विद्यालय से जो बच्चा बाहर हैं उसका नामांकन करवाकर उसे स्कूल में नियमित करवाने के बारे मे बताया गयाl

स्वेता कुमारी के द्वारा सरकारी योजनाओं जैसे परवरिश, कन्या विवाह योजना, परियोजन कार्यक्रम आदि के बारे मे बताया गयाl कार्यक्रम में पंचायत सचिव अमरजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षका की अर्चना कुमारी, उपमुखिया, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, जीविका की CM, CC एवं जीविका दीदी एवं संतोष कुमार सहायक व्यक्ति, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन से उपस्थित थेl

पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने बाल विवाह मुक्त पंचायत के लिए लिया शपथ l