Neeraj Kumar: सीतामढ़ी स्थित बगही धाम पर महामंडलेश्वर महंत डॉ श्री शुकदेव दास जी महाराज द्वारा आयोजित श्री सीताराम नाम जाप महायज्ञ में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला शिवहर के अध्यक्ष एवं जगत जननी मां जानकी सेवा संस्थान के संरक्षक धीरज सिंह चौहान ने महायज्ञ के दौरान 10 दिनों तक बगही धाम पर प्रवास करते हुए कार सेवा में लगे रहे। धीरज सिंह चौहान ने कथा व्यास मंच पर महायज्ञ के सफल संचालन एवं व्यासपीठ से कथा के माध्यम से लाखों लाख श्रद्धालुओं के बीच आस्था के केंद्र बिंदु रहे श्री बगही सरकार ब्रह्मलीन तपस्वी श्री नारायण दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महामंडलेश्वर पूज्य महंत डॉ शुकदेव दास जी महाराज को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के दिव्य स्वरूप को भेंट कर अपनी कृतज्ञता जाहिर की|
धीरज सिंह चौहान ने महायज्ञ के बारे में बताया की विश्व प्रसिद्ध बिहार अंतर्गत मिथिला तिरहुत प्रमंडल के हृदय स्थली जगत जननी मां जानकी सीता माता जी की जन्मभूमि सीतामढ़ी स्थित बगही धाम पर 17 फरवरी से 26 फरवरी तक विश्व कल्याण एवं विश्व शांति हेतु परम पूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी बगही सरकार श्री नारायण दास जी महाराज श्री बगही धाम के पावन 106 वीं जयंती और साकेत वासी पूज्य श्री रामाज्ञा दास जी महाराज की स्मृति में संपूर्ण मिथिला क्षेत्र तथा देश के लिए परम गौरव 108 पक्का कीर्तन कुंज के जीर्णोद्धार के उपलक्ष में महामंडलेश्वर महंत डॉक्टर श्री शुकदेव दास जी महाराज के संचालन में 2500 नाम जापकों द्वारा 108 कीर्तन कुंजों में श्री सीताराम नाम जप एवं महायज्ञ के 27 हवन कुंड में आचार्य द्वारा हवन मानस पाठ एवं संगीतमय श्रीराम कथा तथा विद्वानों द्वारा आध्यात्मिक प्रवचन का आयोजन किया गया था।
जिसमें में लाखों लाख भक्त एवं सनातन प्रेमियों ने इस महायज्ञ में तन मन धन से सहयोग एवं कार सेवा देते हुए महायज्ञ को शांति पूर्वक संपन्न कराया। महायज्ञ में अखंड महाभंडारा एवं भव्य मेला की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें लगभग 30 लाख लोग शामिल हुए एवं लगभग 17 लाख श्रद्धालु महा भंडारे मे भोजन प्रसाद ग्रहण किए। महायज्ञ के दौरान भारत एवं नेपाल के कोने-कोने से संत महात्मा महामंडलेश्वर एवं महंत गण शामिल हुए जिसमें प्रमुख रुप से अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत श्री कल्याण दास जी महाराज महंत रामानंद दास जी महाराज महंत बृजनंदन दास जी महाराज इत्यादि।
बगही धाम की आसपास के लगभग 10 जिलों में बगही सरकार के प्रति इतनी लोकप्रियता एवं आस्था है कि महायज्ञ के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल पूर्व केंद्रीय मंत्री विधान पार्षद संजय पासवान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामसूरत राय स्थानीय सांसद श्री सुनील कुमार शिवहर सांसद श्रीमती रमा देवी सहित विभिन्न सभी पार्टियों के दर्जनों सांसद विधायक मंत्री जिला परिषद मेयर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि गण पूर्व जनप्रतिनिधि गण एवं स्थानीय सैकड़ों पंचायत जनप्रतिनिधि गण पूज्य महाराज डॉ शुकदेव दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने एवं बगही सरकार के दर्शन को पहुंचे थे।