Neeraj Kumar : शिवहर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार तथा पूरनहिया मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार के नेतृत्व में ब्लॉक स्तरीय बैंकिंग कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें शिवहर प्रखंड कार्यालय में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर प्रसाद, डीडीएम नाबार्ड संजय चौधरी एवं जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों, जिला उद्योग विकास पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, अंचलाधिकारी शामिल हुए। जिला अग्रणी प्रबंधक रविशंकर प्रसाद ने बताया है कि इस बैठक में पीएमईजीपी में जिले की अच्छी प्रगति के लिए सराहना की गई है।
वही नगद साख जमा अनुपात सीडी रेशियो में शिवहर जिला बिहार में अन्य जिलों के मुकाबले तीसरा स्थान रखता है जिस पर चर्चा की गई। अग्रणी प्रबंधक ने बताया है कि इसके अलावा जिले में पीएमएफएमई ,पीएम निधि, केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीवाई आदि पर विशेष जोर दिया गया। वही बताया गया है कि शिवहर को डिजिटल जिला बनाने की भी प्रयास किया जा रहा है। शिवहर जिले बैंकों में उपलब्ध सुरक्षा मानकों पर संतोष प्रकट भी किया गया।