Sheohar : भगवान की मूर्तियों की चोरी पर देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने कहा, होगी मूर्ति की स्थापना

शिवहर

Neeraj Kumarr : शहर के चुगला पोखर स्थित बाबा अंबेकेश्वर नाथ शिव मंदिर से रविवार को अलसुबह मूर्तियों की चोरी होने पर भक्त जनों के प्रति खेद व्यक्त करते हुए तथा रोष जताते हुए शिवहर राज दरबार व राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने कहा है कि भगवान की चोरी हुई मूर्ति को लेकर शिवहर थाने में आवेदन दी गई है, प्रशासन अपना काम कर रही है। लेकिन मंदिर को खाली नहीं रखा जाएगा शीघ्र ही व्यवस्थित कर मंदिर में भगवान की मूर्ति को स्थापित कर पूजा कार्य शुरू किया जाएगा।

गौरतलब हो कि चुंगला पोखर पर अंबेकेश्वर नाथ मंदिर की स्थापना 100 बर्ष से पूर्व शिवहर राज द्वारा दरबार द्वारा स्थापित मंदिर पर पूजा समय-समय पर हुआ करता था। मंदिर संचालन की जिम्मेवारी राज दरबार की ही देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू के जिम्मे हैं। मंदिर की देखभाल के लिए महादेव साहब को प्रबंधक और पूजन के लिए पुजारी मुकेश यादव को रखा गया है।

बताया गया है कि, मंदिर पर स्थापित भगवान शालिग्राम को छोड़कर सभी मूर्तियां अष्टधातु की है। सभी भगवान की मूर्ति काफी पुराना है। चोरी हुई मूर्ति की कीमत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जब तक मूर्ति बरामद नहीं हो जाती तब तक मूर्ति का मूल्य आकलन करना बे मुनासिब होगा। इससे पहले भी नगर परिषद शिवहर के फतेहपुर मठ पर से भी राम जानकी की मूर्ति 2017 में चोरी हो गई थी जिसकी बरामद नहीं हो सकी है। इससे पूर्व पछियारी पोखर के पास राम जानकी मंदिर से भी कुछ मूर्तियां चोरी हो गई थी जिसकी बरामदगी हो सकी है।

ऐसे में भगवान की मूर्ति कीमतदार नहीं होती तो चोर कैसे हाथ साफ करता, यह भी सवाल फिज़ा में तैरने लगा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने कल ही चोरी हुई विष्णु-लक्ष्मी और राम दरबार की मूर्तियां को बरामद करने को लेकर छापेमारी करवाने का निर्देश जारी किया है।

यह भी पढ़े :-