शिवहर : बसंतपट्टी में 126 दुग्ध उत्पादकों के बीच लाभांश का वितरण

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। पुरनहिया प्रखंड के बसंत पट्टी पंचायत अंतर्गत स्थानीय बसंत पट्टी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के द्वारा दुग्ध उत्पादकों के बीच पंचम लाभांश का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया संजय कुमार एवं दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के जिला प्रभारी सत्यनारायण राय एवं पथ पर्यवेक्षक मुरारी बाबू के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में 126 दूध उत्पादकों के बीच 1,22,824 रुपये की राशि का लाभांश वितरण किया गया। सभी दुग्ध उत्पादकों के बीच छाता भी वितरण किया गया है।मुखिया संजय कुमार एवं सुधा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के जिला प्रभारी सत्यनारायण राय सहित पथ पर्यवेक्षक मुरारी बाबू के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों एवं दुग्ध उत्पादकों को बताया है कि डेयरी एवं पशुपालन को आय का मुख्य स्रोत मानना चाहिए।

इससे हमारे जिले के लाखों लोग का जीवन यापन चल रहा है। वही राय के द्वारा आनंद पद्धति एवं पशु प्रबंधन की जानकारी दी गई। जबकि मुरारी बाबू के द्वारा बताया गया कि भयंकर गर्मी के कारण दुग्ध उत्पादन में गिरावट आई है जिसे रोकने के बारे में जानकारी दी गई।मौके पर सरपंच पवन कुमार सिंह,अध्यक्ष राम प्रसाद साह, सचिव मुकेश तिवारी सहित रामबाबू सिंह एवं अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े..