शिवहर : डीएम ने किया पुरनहिया प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण, कई अनुपस्थित पदाधिकारियों पर गिरी गाज

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा पूरनहिया प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के लिपिक की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने निरीक्षण के दौरान प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, मनरेगा कार्यालय, अभिलेखागार, आरटीपीएस काउंटर, तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत पट्टी का निरीक्षण किया है, साथ ही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में आए हुए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है।

बाल विकास परियोजना कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी भवन का किराया भुगतान, मातृत्व वंदना योजना, पोशाक राशि का वितरण आदि के संबंध में पूछताछ की गई। डीएम द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को जिला के स्टटिंग के वेस्टिंग के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है।

अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के लंबित मामलों का निष्पादन करने, आरओआर का कार्य ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छता से संबंधित योजनाओं पेंशन योजना आदि की समीक्षा की है ।जीवन प्रमाणीकरण के संबंध में काफी कम मामले लंबित पाए गए, इस बाबत जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय की लिपिक की अनुपस्थित के संबंध में स्पष्टीकरण पूछने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंत पट्टी के छात्र एवं छात्राओं से उन्हें मिल गई सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को मिल रही शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में संतोष व्यक्त किया है ।साथ ही बच्चों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर शौचालय की नियमित साफ-सफाई कराने तथा मध्यान्ह भोजन योजना में भोजन की गुणवत्ता एवं निर्धारित मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े…