शिवहर : जीविका वित्त पोषण शिविर में डीएम ने बांटे 3 करोड़ 78 लाख रुपए का ऋण

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह:भारतीय स्टेट बैंक शिवहर के द्वारा आयोजित जीविका वित्त पोषण शिविर का उद्घघाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, प्रभारी डीडीसी सह अपर समाहर्ता शंभू शरण एवं स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्टेट बैंक की रीजनल मैनेजर प्रशांत कुमार झा के द्वारा बैंक के बारे में तथा जीविका समूहों, किसान क्रेडिट कार्ड ,केसीसी डेयरी, मुद्रा लोन, पीएमईजीआई आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

डीएम गुप्ता के द्वारा शिविर में भारतीय स्टेट बैंक के कार्यों की सराहना की। भारतीय स्टेट बैंक शाखा के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक बताते हुए इसी तरह आम जनता की सेवा करने को कहा है। जीविका वित्तपोषण शिविर में 174 जीविका समूहों के बीच 3 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया, पीएमजीईवाई के तहत एक लाभुक को 9 लाख 50 हजार का ऋण वितरण किया गया। मुद्रा लोन के तहत 10 लाख का ऋण वितरण किया गया है।

प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच 20,000 का ऋण वितरण किया गया है। वही केसीसी डेयरी के अंतर्गत 4 लाभुकों के बीच 5 लाख 40 हजार का ऋण वितरण किया गया।जिला पदाधिकारी ने समूह के लोगों से तथा स्वनिधि योजना से मिल रहे ऋण के बारे में लाभुकों से जानकारी प्राप्त की।चाहत जीविका समूह गडहिया, गुलाब जीविका मालीपोखरभिंडा, शेरावाली जीविका समूह सुंदरपुर खरौना, पतंग जिविका निमाही, कंचन समुह माधोपुर छाता आदि को ऋण वितरण किया गया।मौके पर बैंकिंग समाहर्ता कुमार उमाशंकर, एलडीएम रविशंकर प्रसाद,शिवहर स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक रविकांत मिश्रा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े…