Sheohar : देवशिला यात्रा के दौरान शिलापूजन के लिए जुटे लाखों श्रद्धालु : धीरज सिंह चौहान

शिवहर

Neeraj Kumar : भारतीय जनता युवा मोर्चा शिवहर जिला अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम एवं माता सीता के मूर्ति निर्माण के लिए जनकपुरधाम से अयोध्याधाम तक देवशिला यात्रा को दर्जनों महंत संतो के साथ नेतृत्व कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के सदस्य एवं विश्व हिंदू परिषद बिहार प्रांत के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल जी के निर्देशानुसार चंपारण जिले में देवशिला यात्रा को भव्यता प्रदान कराने हेतु मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया था, साथ ही देवशिला यात्रा के जनकपुर धाम से अंतिम पड़ाव अयोध्या धाम तक प्रमुख 50 कारसेवकों में भी मुझको शामिल किया गया, जो कि मेरे लिए किसी दिव्यस्वप्न कम नहीं था|

देवशिला यात्रा 30 जनवरी को बिहार में प्रवेश की एवं 31 जनवरी को देर रात्रि गोपालगंज बॉर्डर से उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया| राज्य के जिलें मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, चंपारण एवं गोपालगंज यात्रा मार्ग के सैकड़ो स्थलों पर लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु भक्तों एवं विचार परिवार के सम्माननीय सदस्यों ने शिलापूजन एवं पुष्प वर्षा कर यात्रा को भव्यता प्रदान की| जिसमें शिवहर जिले के भी बजरंग दल के कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर में उपस्थित थे|

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह चौहान ने शालिग्राम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की 6 करोड़ वर्ष पुराना दो 40 चालीस टन का शालिग्राम (देव शिला) जो जनकपुर धाम नेपाल से चलकर अयोध्या ले जाया जा रहा है। इसी शिला से श्री सीता राम भगवान का विग्रह बनाया जाएगा और 500 वर्षों से विश्व के सनातनियों के लिए चीर प्रतिक्षित श्री राम लला मंदिर निर्माण 2024 में पूर्ण होगा और उसी मंदिर में प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।

युगों युगों से चली आ रही भारत नेपाल की रिश्तों को फिर से जीवंत करने का कार्य वर्तमान भारत और नेपाल की सरकार ने किया है। इस नेक कार्य के लिए दोनों सरकार को साधुवाद ! मोतिहारी जिले में यात्रा को दिव्यता एवं भव्यता प्रदान करने में जिला भाजपा के अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना एवं जिला महामंत्री मार्तंड नारायण सिंह के समन्वय में दर्जनों स्थान पर लाखों श्रद्धालुओं की हुजूम उपस्थित रही|

पिपरा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्याम बाबू यादव जी चंपारण के सभी स्वागत केंद्र तक उपस्थित रहे, पूर्व मंत्री मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार जी पूर्व विधायक सचिन्द्र कुमार सिंह जी, भाजपा प्रवक्ता अखिलेश सिंह, उपमहापौर लालबाबू गुप्ता एवं मोतिहारी जिला भाजपा के सभी सम्मानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय श्रद्धालु भक्तजनों की मेरे प्रभार क्षेत्र के यात्रा सफल कराने में असीम कृपा रही उन सभी महानुभावों एवं जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना द्वारा एक कार सेवक के रूप में मुझे सम्मानित करने के लिए कोटि-कोटि आभार प्रकट करते हुए हार्दिक वंदन किया है।

यह भी पढ़े :-