शिवहर/रविशंकर सिंह। जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय पर प्रकोष्ठ में आज पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के 102 व्यक्तियों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही की गई।
जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में जमाबंदी का रद्दीकरण, दाखिल-खारिज, मुआवजा की राशि का भुगतान, ग्राम सभा की बैठक का ना होना, जमीन पर अवैध कब्जा, चापाकल के ठीक कराने, कुआं की सफाई, राशन कार्ड बनवाने, पैसा लेने के बावजूद जमीन रजिस्ट्री नहीं करने, जमीन की मापी कराने, सास ससुर एवं देवर द्वारा प्रताड़ित करने, नल जल का पाइप टूट जाने आदि से संबंधित था।
जिला पदाधिकारी द्वारा जनता दरबार में आए व्यक्तियों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना गया तथा फरियादी के सामने ही संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय कक्ष में बुलाकर तथा प्रखंड/अंचल स्तरीय पदाधिकारी को दूरभाष पर अविलंब कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिवहर जिला वासियों से अनुरोध किया गया है, कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं।