Neeraj Kumar: अनुमंडल दंडाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने कल महाशिवरात्रि के अवसर पर देकुली धाम पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए आज विधि व्यवस्था का जायजा लिया है। एसडीएम ने बताया है कि सभी 16 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। एसडीएम ने मंदिर प्रबंधन समिति को निर्देशित किया है कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई अगर छूटा हुआ है तो करा ले, मंदिर परिसर में बिजली व्यवस्था, शुद्ध पेयजल तथा जलबोझी के स्थान पर बैरिकेडिंग का भी जायजा लिया है।
एसडीएम ने बताया है कि मंदिर प्रबंधन समिति एवं जिला प्रशासन की ओर से कल महाशिवरात्रि को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग पंक्ति बनाया गया है जबकि पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है। मनचलों पर नजर रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है, एनएच 104 पर किसी भी प्रकार का वाहन लगाने का प्रतिबंधित किया गया है, आवागमन सुचारू को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश एसडीएम के द्वारा दिया गया है।
पार्किंग स्थल, जलबोझी स्थल, मंदिर परिसर, मेला स्थल, सहित फूल बेचने वाले स्थलों का जायजा लेते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को एवं मंदिर प्रबंधन समिति को निर्देशित किया है वहीं स्थानीय मुखिया भाग्य नारायण साह ने भव्य स्वागत द्वार बनाया है। मौके पर मजिस्ट्रेट लाल देवराम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद वासिक हुसैन, अंचल अधिकारी कुमारी पुष्प लता, मंदिर प्रबंधन समिति के सुजीत भारती, अनिल भारती ,पुजारी शिवपूजन भारती आदि मौजूद थे।