Sheohar : शिवहर एक बार फिर ठगा गया : जदयू नेता नवनीत कुमार झा

शिवहर

Neeraj Kumar : जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने बताया है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा इस बार के बजट से बापूधाम मोतिहारी सीतामढ़ी भाया शिवहर रेलवे परियोजना का मार्ग प्रशस्त होगा ऐसी उम्मीद थी लेकिन एक बार फिर शिवहर को ठगा गया है। जदयू नेता नवनीत कुमार झा ने कहा है कि रेल शिवहर का मूलभूत अधिकार है। यूपीए-वन की मनमोहन सिंह जी की सरकार ने सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी रेल लाइन की स्वीकृति दी थी।

अक्टूबर 2007 में ही शिवहर समाहरणालय ग्राउंड में भव्य समारोह के बीच भारत सरकार के स्वर्गीय रघुनाथ झा जी की मौजूदगी में तत्कालीन रेलमंत्री लालू जी ने सर्वे का शिलान्यास किया था। इतना समय बीत जाने के बाद भी केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं किया। जो सरकार निक्कमी है वो सरकार बदलनी है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला शिवहर को मोदी सरकार ने हमेशा दरकिनार करके रखा है। इस बार की लोकसभा चुनाव में शिवहर की जनता सबक सिखाएगा।

यह भी पढ़े :-