Sheohar : निमोनिया से बचाव को लेकर प्रशिक्षण

शिवहर

Neeraj Kumar: सिविल सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झा की अध्यक्षता में सांस कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सभागार में निमोनिया से मृत्यु दर की कमी लाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। सिविल सर्जन डॉक्टर शैलेंद्र कुमार झा ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे को निमोनिया बीमारी से बचाने को लेकर तथा निमोनिया से मृत्यु दर में कमी लाने को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीएसएम, एमओआईसी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि बच्चों में निमोनिया की रोकथाम को एक टीचर से रोका जा सकता है जो 13 प्रकार के न्यूमोकोकल न्यूमोनिया से बचाता है। चिकित्सक बच्चों को 2 महीने की उम्र से शुरू होने वाले तीनों की एक श्रृंखला प्राप्त करने की सलाह देते हैं, इस टीके की जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ से लेने की सलाह दी गई है।

बच्चों को निमोनिया से बचाने का सबसे अच्छा तरीका है उसे निमोनिया का टीका लगवाना, 2 साल से कम उम्र के बच्चों को निमोनिया का वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए इसके अलावा अपने बच्चों को ऐसे लोगों को दूर रखें जो बीमार हो या जिनमें श्वसन मार्ग में संक्रमण का लक्षण हो। 30 बताशा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता फैलाया गया है किसी भी प्रकार की बीमारी बच्चों को हो तो उसे तुरंत चिकित्सक की सलाह लेने की जानकारी प्रशिक्षण में दी गई है मौके पर चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार, डीपीएम मुक्ता भारती आदि मौजूद थे।