शिवहर:प्रखंड के मिर्ज़ापुर धोबाही – ग्राम पंचायत स में “जन-संवाद” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

शिवहर

Sheohar। आज विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनों को प्रदान करने तथा उनके सुझाव एवं प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु जिला पदाधिकारी शिवहर पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शिवहर अनंत कुमार राय द्वारा शिवहर-प्रखंड अंतर्गत मिर्ज़ापुर धोबाही – ग्राम पंचायत में सफलतापूर्वक जन-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जन संवाद कार्यक्रम के तहत जिलास्तरीय,प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आवास योजना, मनरेगा, कृषि,शिक्षा, उद्योग,श्रम संसाधन, कल्याण, स्वास्थ्य, लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, सहकारिता अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, खाद्य एवं उपभोक्ता, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी गयी।

उप-विकास आयुक्त महोदय एवं जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वहाँ उपस्थित आमजनो को जानकारी दिया गया एवं लाभ प्राप्त करने हेतु अनुरोध किया गया। जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी, श्री पंकज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनगिनत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इन योजनाओं का लाभ आम जनों को ससमय एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो यह सरकार की प्राथमिकता रही है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा वहाँ उपस्थित आम जन को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई, बताया गया अपने आस पास हमेशा स्वच्छ माहौल रखे।

साथ ही आमजन द्वारा राशन कार्ड की समस्या को लेकर शिकायत के आलोक में शीघ्र पंचायत सरकार भवन में कैम्प आयोजित करने का निदेश दिया गया ताकि राशन कार्ड की समस्याओं पर त्वरित निराकरण हो सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित आमजनो के सहायता के लिए आपात सर्विस के लिए 112 नम्बर के बारे में बताया गया ,डायल 112 की 03 गाड़ियां फंक्शनल है।

किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल करें 112, इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क, साइबर थाना, ऑपरेशन मुस्कान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही बताया गया की हर थाना में ई मेल के माध्यम से शिकायत कर सकते है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय, उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा,जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी अफ़ाक़ अहमद ,जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, अन्य विभागों विभागों के जिलास्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।