Sheohar : सांसद ने 427 दिव्यांग जनों को वितरित किया सहायक उपकरण

शिवहर

-खेल भवन में हुआ कार्यक्रम, 36 लाख 84 हजार 49 रुपए की लागत से 757 सहायक उपकरणों को किया गया वितरण

Ravi Shankar Singh : सांसद रमा देवी ने सामाजिक अधिकारिता शिविर में 427 दिव्यांगजनो लाभार्थियों हेतु लगभग 36 लाख 84 हजार रुपया के 757 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया है। मौके पर बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी, डीडीसी अतुल कुमार वर्मा, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी मौजूद थे।

जिले के अनुमंडल कार्यालय के समीप खेल भवन में आज 14 जनवरी 2023 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए पूरे देश के साथ शिवहर जिला में भी सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों को फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथियों एवं अन्य अतिथि गणों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी के द्वारा स्वागत भाषण किया गया। तथा संचालन पत्रकार हरिकांत सिंह ने किया।

सांसद रमा देवी ने बताया है कि दिव्यांग जनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायक उपकरण वितरण पूरे देश में किया जा रहा है यह एक समावेशी समाज का निर्माण करना है। जिसमें दिव्यांग जनों को तरक्की और विकास के लिए सम्मान अवसर प्रदान किए जा सके। जिससे हमारे दिव्यांगजन समाज में एक सुरक्षित और गरिमा पूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें।

उन्होंने बताया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कोलकाता विभाग के अंतर्गत आने वाला एक सीपीएसई 9 राष्ट्रीय संस्थानों पूरे देश में फैले हुए क्षेत्रीय केंद्रों और क्षेत्रीय खंडों के संबंध में में किया जा रहा है जिससे देश के 67 शिविरों का आयोजन का ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया है। अपने संबोधन में जिला परिषद विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय ने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांग जनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण मिलने से खुशी देखी जा रही है, यह बेहतर सरकार का पहल है। सहायक उपकरण मिलने से हमारे दिव्यांगजन कभी उपेक्षित महसूस नहीं करेंगे।

जबकि कृष्ण मोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम है ।समर्थ है, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलंबी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा के साथ जोड़ने का एक प्रयास है। गौरतलब हो कि सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरण में शिवहर जिले के 427 दिव्यांग जनों को लाभ मिला है। जिसमें ट्राई साइकिल 221, व्हीलचेयर्स 61, वैशाखी 264 ,वाकिंग स्टिक 70, सीपी चेयर14, कान की मशीन 50, एमएसआईटी किट 29, सुगम्य किट 05 ,एडियल किट 02 का वितरण किया गया है। समारोह में एलिम्को के पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन शिविर के वरिष्ठ अधिकारी सहित सहायक निदेशक दिव्यांगजन अब्दुल करीम, डीपीआरओ राकेश कुमार भी उपस्थित थे। वही शिवहर जिला के विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :-