शिवहर मंडल कारा शिवहर में मना अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम, कैदियों को बांधा रक्षासूत्र

शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगदीशपुर कोठिया सेवा केंद्र की ब्रह्मकुमारी बहनों द्वारा मंडल कारा शिवहर में अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारा प्रांगण में पौधरोपण से किया गया। बहन बीके सुनीता और कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से आंवला का पौधा लगाया, पौधे को पानी दिया और रक्षासूत्र बाँधा।

उन्होंने बताया कि वृक्ष भी हमारे भाई की तरह ही प्रकृति की रक्षा करते हैं। अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी बहनों ने कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार, चिकित्सक डॉ उमाशंकर गुप्ता, सहायक अधीक्षक अजीत कुमार, भूषण कुमार सहित सभी कारा कर्मियों और बंदियों के सूनी कलाइयों पर राखी बांधी माथे पर तिलक लगाया और आरती दिखाकर उनके लंबी उम्र की कामना की। उन्होंने सेवा केंद्र में ही खुद से तैयार की गई दिव्य टोली खिलाई।

कारा पुस्तकालय हेतु ज्ञानामृत पत्रिका की दस प्रतियाँ भी भेंट की। रक्षासूत्र बांधने के उपरांत बहन बीके सुनीता ने सभी कारा कर्मियों और बंदिओं से पांच विकारों (लोभ, मोह, काम,क्रोध, अहंकार) को त्यागने का संकल्प लिया। उन्होंने प्रजापिता ब्रह्मा और शिव बाबा के संदेश को बंदियों तक पहुंचाया। उन्होंने सभी बंदिओं से अपील की थी सभी गलत मार्ग त्याग कर शिव बाबा के बताए मार्ग पर चलें।

उससे ही सबों का जीवन धन्य होगा और हमारा देश स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर होगा। कारा में लगातार तीन वर्षों से रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने बहन बीके को धन्यवाद दिया और मानवता को समर्पित इस महान सेवा के कार्य की सराहना की। कारा अधीक्षक ने सभी बंदियों और कारा कर्मियों को रक्षाबंधन पर्व की महत्ता के विषय में अवगत कराया।

सभी बंदियों से उन्होंने आवाहन् किया कि वे समाज में रह रही सभी माता और बहनों के सम्मान की रक्षा करें। कार्यक्रम में बहन बीके मुन्नी, बीके कामेश्वर भाई, बीके संजय भाई, बीके अरुण भाई, ड्रेसर सौरभ रंजन, कक्षपाल अरुण कुमार सिंह, उदय सिंह, चंदन कुमार प्रसाद, परमपरमेश्वर दयाल आदि उपस्थित रहे।