Neeraj Kumar: हम सभी जानते हैं कि छात्रों के लिए एक शिक्षक का महत्व क्या होता है,एक अध्यापक न सिर्फ छात्रों के जीवन में शिक्षा का उजाला लाता है बल्कि उन्हें जीवन जीने के लिए व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान करता है, एक शिक्षक के हाथों में छात्रों का आने वाला भविष्य होता है क्योंकि वही आने वाले पीढ़ीयों को शिक्षित व व्यक्तित्व का निर्माण भी करते हैं,माता-पिता के बाद यदि किसी को ईश्वर का दर्जा हासिल है तो वो शिक्षक ही है। उक्त बातें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रमंडल उपाध्यक्ष अबरार अकरम जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह प्रधान सचिव मोहम्मद शर्फुद्दीन उपाध्यक्ष राणा विजय, असगर अली व प्रेम प्रकाश ने मध्य विद्यालय सलेमपुर में संघ के जिला संयुक्त सचिव व मध्य विद्यालय अठकोनी के सेवा निवृत्त शिक्षक डाक्टर नन्दलाल सहनी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यह समय हमारे लिए बहुत ही दुखद है लेकिन हमें दुखी नहीं होना चाहिए अपने प्रिय शिक्षक साथी डाक्टर नन्दलाल सहनी को हंसी-खुशी विदा करना चाहिए, डाक्टर सहनी भले ही शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो गए किंतु हमारे दिलोदिमाग से विदा नहीं हो सकते हैं। सेवा निवृत्त शिक्षक व संघ के जिला संयुक्त सचिव डाक्टर नन्दलाल सहनी ने कहा कि मुझे ऐसे अद्भुत व्यक्तियों के समूह के साथ काम करने का सौभाग्य हुआ है, जिन्होने मेरे जीवन पर स्थाई प्रभाव डाला है, आपमें से प्रत्येक ने मुझे यहां मेरे समय के दौरान जो समर्थन, प्रोत्साहन, और मार्गदर्शन प्रदान किया है उसके लिए मैं आभारी हूं, हमें पता है कि मैं इस संगठन को अच्छे हाथों में छोड़ रहा हूं यह हमेशा फलता-फूलता रहेगा।
जिला संयुक्त सचिव अविनाश कुमार मिश्र मिडिया प्रभारी संजय साव, शिवनाथ साह, सलाहकार हेमनारायण, कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर, अनुमंडल उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सहनी शिवहर अध्यक्ष लाल बिहारी संयोजक पवन कुमार,पुरनहिया अध्यक्ष रवींद्र मांझी तरियानी अध्यक्ष वासुदेव ठाकुर ने कहा कि डॉक्टर नन्दलाल सहनी संघ के जिला संयुक्त सचिव के साथ-साथ एक अच्छे मित्र और बहुत ही जिम्मेदार नागरिक और गुरु भी हैं,संघ के कठिन समय में बहुत मदद की और कठिन परिस्थितियों में चट्टान की तरह खड़े रहे, उनमें उर्जा, उत्साह, ईमानदारी, प्रेम, अनुशासन कूटकूट भरी है यह सभी गुण उन्हें सबसे अलग बनाती है हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आने वाला समय उनके जीवन में हमेशा खुशियां लेकर आए।
वहीं उक्त अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जमीरुद्दीन प्रधान सचिव शंकर सिंह परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष व शिवहर अध्यक्ष अशोक कुमार व उच्च विद्यालय फतहपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनील कुमार सिंह शिक्षक मोहम्मद कय्यूम ने संयुक्त रूप से नन्दलाल सहनी के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व लंबी आयु की मामना की।
मौके पर अशरफ अली, तुफैल अंसारी, कमलेश कुमार,संजय कुमार,हरिकिशोर दास,मौजे पासवान,बीगू पासवान, अवधेश सिंह, मोहम्मद बदरूज्जमा, नवीन कुमार, प्रमोद राम, राकेश कुमार,जप्पू पासवान,लखिंदर पासवान, धर्मेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, संजय कुमार सिंह, विवेक राज, मोहम्मद सगीर आलम, गोविन्द कुमार, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मोहम्मद अकबर अली सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।