मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के साथ ही मोतिहारी समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी सह 04 शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सौरभ जोरवाल के कार्यालय कक्ष में आज शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर नामांकन पर्चा दाखिल किया।

वहीं शिवहर लोकसभा क्षेत्र से ही राष्ट्रीय जनसंभावन पार्टी के उम्मीदवार उपेन्द्र सहनी ने भी अपने समर्थकों और प्रस्तावकों के साथ पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।