-90 से अधिक जन शिकायतों की हुई सुनवाई। कई शिकायतों का किया गया ऑन द स्पॉट निष्पादन।
Sheohar, Ravishankar singh: जिलाधिकारी, शिवहर के द्वारा “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन पूरनहिया प्रखण्ड के अदौरी पंचायत में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक दिन जिले के पंचायतों में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है एवं जन मानस की समस्याओं/शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है जो जिला स्तर/अनुमंडल स्तर/प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँच पाता है या वैसी समस्याए/शिकायते जो आवेदन के उपरान्त भी ससमय निष्पादन नही हो पाता है एवं लंबित रहता है। साथ ही बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में हर बुधवार एवं बृहस्पतिवार को पदाधिकारियों द्वारा पंचायतो में योजनाओं का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
ज़िलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार द्वारा भारी संख्या में पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी तथा अन्य कर्मियों की नियुक्ति किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य है कि आम नागरिकों को सारी सरकारी सेवाए पंचायत स्तर पर उपलब्ध हो जाए किसी भी नागरिक को प्रखंड या अंचल जाने की नौबत ना आए।जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नही रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में वहाँ पर उपस्थित पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोज़गार सेवक, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आवास सहायक,तकनीकी सहायक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, विकास मित्र,एल०एस० एवं अन्य द्वारा ग्रामिणो के समक्ष परिचय दिया गया एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा इसका लाभ उठाने हेतु भी जागरूक किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रो के बच्चों के लिए पोशाक राशि हँस्तांतरित कर दी गयी है माता पिता से अनुरोध किया गया है कि अपने बच्चों को केंद्रो में पोशाक में भेजे। पोशाक में आने से बच्चों में अनुशासन आएगा जिससे उनकी इच्छाशक्ति का विकास होगा। अदौरी पंचायत में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं / शिकायतों का समाधान करने हेतु जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में 90 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी के द्वारा बारी बारी करके ग्रामीणों के शिकायतों को सुना गया जिसमें बहुतो का तुरंत निष्पादन कराया गया साथ ही अन्य आवेदनों के निष्पादन हेतु वहाँ पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। प्राप्त आवेदन / शिकायतें आवास योजना,भूमि अतिक्रमण से सम्बंधित, राशन से सम्बंधित,बिजली बिल की समस्या,प्रधानमंत्री नल जल योजना, निःशक्ता पेंशन योजना, वृद्धा पेशन योजना, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, इत्यादि से संबंधित था।
जिला पदाधिकारी द्वारा शिवहर जिलावासियों से अनुरोध किया गया है कि प्रत्येक शुक्रवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इस जनता दरबार में जिले का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर जिला पदाधिकारी से मिल सकते हैं। उक्त कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, जिला अपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक दिव्यांग, जिला कल्याण पदाधिकारी,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अंचलाधिकारी शिखा सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी, कनीय अभियंता बिजली विभाग, मुखिया समीर सौरभ, प्रखंड स्तरीय,पंचायत स्तरीय कर्मी,ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित थे।