-60 से अधिक जन शिकायतों की हुई सुनवाई।
Sheohar, Ravishankar singh : जिलाधिकारी, शिवहर के निर्देश के आलोक में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन पिपराही प्रखण्ड के अम्बा उत्तरी पंचायत में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सप्ताह में एक दिन जिले के पंचायतों में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है एवं जन मानस की समस्याओं और शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है जो जिला स्तर, अनुमंडल स्तर और प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँच पाता है या वैसी समस्याए / शिकायते जो आवेदन के उपरान्त भी ससमय निष्पादन नही हो पाता है एवं लंबित रहता है। कार्यक्रम में बताया गया कि आम नागरिकों को लगभग सारी सरकारी सेवाए पंचायत स्तर पर उपलब्ध करायी जा रही है ताकि किसी को प्रखंड या अँचल जाने की नौबत ना आए।
सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नही रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है। वहाँ उपस्थित पंचायत स्तरीय कर्मियों यथा पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोज़गार सेवक, कार्यपालक सहायक, प्रधानमंत्री आवास सहायक,तकनीकी सहायक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, विकास मित्र,एल.एस. एवं अन्य द्वारा ग्रामिणो के समक्ष परिचय दिया गया एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। अम्बा उत्तरी पंचायत में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं / शिकायतों का समाधान करने हेतु उप-विकास आयुक्त के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में 60 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ।उनके द्वारा बारी बारी करके ग्रामीणों के शिकायतों को सुना गया जिसमें बहुतो का तुरंत निष्पादन कराया गया साथ ही अन्य आवेदनों के निष्पादन हेतु वहाँ पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। प्राप्त आवेदन / शिकायतें आवास योजना,भूमि अतिक्रमण से सम्बंधित, राशन से सम्बंधित,बिजली बिल की समस्या,प्रधानमंत्री नल जल योजना, निःशक्ता पेंशन योजना, वृद्धा पेशन योजना, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, इत्यादि से संबंधित था।
कार्यक्रम में उप-विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा,अपर समाहर्ता कृष्णमो,जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर,जिला कृषि पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नासिर हुसैन, सहायक निदेशक दिव्यांगजन,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पिपराही,अंचलाधिकारी,चिकित्सा पदाधिकारी, कनीय अभियंता बिजली विभाग, मुखिया,पंचायत स्तरीय कर्मी,ग्रामीण एवं अन्य उपस्थित रहे।