शिवहर : डीबीटी के माध्यम से लगातार हो रहा है गन्ना मूल्य का भुगतान- प्रमोद कुमार

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/बीपी प्रतिनिधि। बिहार सरकार के गन्ना एवं कानून मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जिला अतिथि भवन में बताया है कि रीगा मिल के गन्ना किसानों का भुगतान डीबीटी के माध्यम से लगातार हो रहा है। मंत्री ने बताया कि गन्ना विभाग 240 अनुसूचित जाति के लोगों को सब्सिडी दे रही है।

जो अंतर खेती करेंगे उसको 1 एकड़ में 1000 डीबीटी के माध्यम से खाता में भेजा जा रहा है। शीघ्र ही 10 दिनों के अंदर किसानों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन भी किए जाने की संभावना है। बतायाकि शिवहर जिले में 25 मठ मंदिर रजिस्टर्ड संस्था है। तथा 268 एकड़ जमीन मठ मंदिर के नाम है।

मठ मंदिर की जमीन संरक्षित होती है, कमेटी देखरेख करते हैं। मठ मंदिर के जमीन अतिक्रमण करना, खरीद बिक्री करना कानूनन अपराध है। विधि मंत्री के आगमन पर डीएम सज्जन राजशेखर, डीडीसी विनोद दुहन, अपर समाहर्ता शंभू शरण, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू कुमार, एसडीओ मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने अगवानी की तथा एक बैठक भी किया है।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, विभास चंद्र झा, अनिल कुमार सिंह महामंत्री, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता चौधरी, भाजपा नेत्री मंत्री डॉ नूतन सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शशि सुमन, सहसंयोजक प्रभा शंकर नारायण सिंह, मुकेश कुमार रंजन, शिव शंकर चौधरी आदि मौजूद थे। वही अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम बहादुर गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बुके देकर मंत्री का स्वागत किया तथा जिले के जन समस्याओं का निदान करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें…