शिवहर : बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए सख्त हुआ अभियान

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। शिवहर जिले में बकाया बिजली की वसूली को लेकर रविवार के रोज विद्युत मुख्यालय में जूनियर इंजीनियर एवं सभी कर्मी के साथ समीक्षा बैठक की गई। बैठक में लक्ष्य के अनुरूप विद्युत की राशि बकाया वसूली नही होने के कारण नाराजगी प्रकट की गई।फाइनेंशियल ईयर के अंतिम माह को देखते हुए सभी सहायक अभियंता, कनिया अभियंता को सख्त निर्देश दिया गया कि बकाया वसूली अभियान को तेजी से चलाया जाए। इस अभियान में विद्युत विभाग से जुड़े कर्मियों ने पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर बकाया बिल वसूली की जाए।

बिल भुगतान न करने वालों के कनेक्शन काट दिए गए और उस पर कार्रवाई कीl बताया गया कि वैसे उपभोक्ता जिनकी बकाया राशि दो हजार रुपये से ज्यादा है, उन उपभोक्ताओं के बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विभागीय निर्देशानुसार अभी लगातार यह अभियान चलाया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी बकायेदार किसी भी परेशानी से बचने के लिए शीघ्र ही बकाया बिल की राशि जमा कर दें। फरवरी माह में बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे जाने से हड़कंप मचा हुआ है लंबे समय से बिजली बिल भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने से हड़कंप मचा है।

मार्च कलोजिग के मद्देनजर बिजली विभाग द्वारा युद्धस्तर पर बिजली बिल की वसूली की जा रही है। बार-बार सूचना के बावजूद बिल भुगतान में आना कानी करने वाले उपभोक्ताओं के ऊपर विभागीय स्तर पर सख्ती बरती जा रही है। फलस्वरूप वैसे उपभोक्ता अब बिल भुगतान करना ही बेहतर समझ रहे हैं। इस संबंध में विभागीय दिशा निर्देश पर वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है, जो लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। बार बार सूचना देने के बावजूद कुछ उपभोक्ता बिल भुगतान करने में आना कानी कर रहे हैं। बाध्य होकर विभाग ने शहर से लेकर ग्रामीण तक जुड़े चुनिदे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है।

उपभोक्ताओं के घर घर जाकर राशि भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है। बावजूद उपभोक्ता राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो तुरंत वैसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता ई.श्रवण कुमार ठाकुर द्वारा यह अपील किया की उपभोक्ता स्वयं विद्युत की राशि जमा करें नही तो विभाग उसके ऊपर करवाई करने के लिए बाधित होंगे इस कार्रवाई के दौरान कोई भी उपभोक्ता है फील्ड वर्कर आरआरएफ, अधिकारी ,एवं कर्मचारी से बदतमीजी, झगड़ा, अभद्र व्यवहार, करता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

उपभोक्ता की सुविधा हेतू हर तरह से किए जा रहा है प्रयास विद्युत आपूर्ति सुदृढ करने हेतू पॉवर सब स्टेशन को देर रात किया जा रहा है औचक निरीक्षण। कल देर रात तरयाणी पॉवर हाउस 11:30 में किया गया निरीक्षण। विद्युत विभाग के द्वारा छापामारी गठित टीम में विद्युत विभाग के एसडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज, शिवहर जूनियर इंजीनियर नटवर कुमार मौर्या, पिपराही जूनियर इंजीनियर सुरेश कुमार ,पुरनहिया जूनियर इंजीनियर पंकज कुमार यादव, तरियानी जूनियर इंजीनियर कुंदन कुमार, डुमरी कटसरी जूनियर इंजीनियर राजेश कुमार, के अलावा आरआरएफ, मानव बल लाइनमैन एवं पुलिस प्रशासन के साथ टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें…