-5855 उपभोक्ताओं ने किया 50.52लाख बिजली बिल का भुगतान
-विद्युत चोरी में छह पर एफआईआर की अनुशंसा
शिवहर/रविशंकर सिंह। विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल शिवहर को 5.41 करोड़ के मिले राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के द्वारा तीन दिवसीय (11मार्च से 13 मार्च) तक राजस्व वसूली महाअभियान चलाया गया। जिसका असर उपभोक्ताओं में बहुत अच्छा हुआ और 5855 उपभोक्ताओं ने 50,52,464.00 रुपया बिजली बिल का भुगतान किया। जिसमें सर्वाधिक 1408 उपभोक्ता के द्वारा 18,11,378 रुपया शिवहर प्रखण्ड , 1270 उपभोक्ता के द्वारा 8,74,109 रुपया पिपराही प्रखण्ड, 1234 उपभोक्ता के द्वारा 11,94,211 रुपया तरियानी प्रखण्ड, 1054 उपभोक्ता के द्वारा 6,01,629 रुपया डुमरी प्रखण्ड एवं 889 उपभोक्ता पुरनहिया प्रखण्ड के उपभोक्ताओं के द्वारा जमा किया गया।
मार्च में अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा का हो गया है राजस्व संग्रहण : शिवहर जिले के उपभोक्ता जानकारी के आभाव में बिजली बिल का भुगतान नही कर रहे थे जो अब सही जानकारी मिल रही ही और वे समय से बिल जमा कर रहे है, उन्होंने यह भी बताया कि ए आँकड़े हमारे सम्पूर्ण विद्युत परिवार के कठिन परिश्रम का परिणाम है। प्रबंध निदेशक पटना द्वारा भी शिवहर को बिजली बिल बसूली के लिए सराहा गया।साथ हीं पदाधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया है।
गठित छापेमारी दल ने की छह पर एफआईआर की अनुशंसा : इधर राजस्व वसूली को लेकर तरियानी के छतौनी गांव निवासी बालेश्वर बैठा छतौनी ,नैमुद्दीन अंसारी ,कैमुद्दीन अंसारी,महमुद अंसारी,रामदयाल राय ,हरिकिशोर राय पर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा की गयी है। शिवहर जिला में 97 बिजली बिल बकाया रखने वालों का काटा गया कनैक्शन मार्च माह में कूल 509 उपभोक्ताओं का अब तक कनेक्शन काटा गया। महीना में कुल 31 पर हुई बिजली चोरी की प्राथमिकी।मार्च में 1000 से अधिक बकाया राशि वाले बिजली उपभोकाओ का करेगा बिजली कनेक्शन मार्च में कूल 5000 बिजली बिल बकदारो का कटेगी बिजली कनेक्सन।
यह भी पढ़ें…