गैर जरूरी कार्यालय एवं अन्यत्र सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति अविलंब खुद करें
Sheohar, Ravi Shankar Singh : जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता शिवहर के द्वारा समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष से शिक्षा विभाग के सभी शाखाओं यथा स्थापना, सर्वशिक्षा, योजना एवं लेखा, माध्यमिक शिक्षा, मध्याहन भोजन आदि की समीक्षा की गई।सभी गैर जरूरी कार्यालय एवं अन्यत्र सभी प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द करने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। नवनियुक्त 122 शिक्षकों में से 40 शिक्षकों का सर्टीफिकेट पूर्ण रूप से जॉच कर लिया गया है।
तथा 01 शिक्षिका मेनका कुमारी का सेटीफिकेट जॉच के क्रम में जाली पाया गया, जिसके लिए उनके विरूद्ध कार्यवाही नहीं चलाने के लिए प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पुरनहिया से स्पष्टीकरण एव पंचायत नियोजन इकाई के सचिव, पंचायत सेवक, बसंत जगजीवन का वेतन स्थगित करन का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा मध्याहन भोजन योजना के समीक्षा के क्रम में सभी विद्यालयों में निर्बाध रूप से मध्याहन भोजन योजना का संचालन करने का निर्देश गया। इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ० ओम प्रकाश, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, समग शिक्षा अभियान, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, सभी संभाग प्रभारी, समग्र शिक्षा अभियान, जिला साधन सेवी, मध्याह्न भोजन योजना, सभी प्रखण्ड साधन सेवी, मध्याहन भोजन योजना, सभी लेखा सहायक, प्रखण्ड संसाधन केन्द्र एवं अन्य उपस्थित थे।