पटना, बीपी प्रतिनिधि। बीपीएससी पेपर लीक मामले में जांच कर रही एसआईटी ने डीएसपी रंजीत रजक के करीबियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। रंजीत रजक को इस मामले में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनके निलंबन की कार्यवाही भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। रंजीत रजक के खिलाफ एक और पुराने मामले में विभागीय स्तर पर जांच की भी तैयारी है।
एसआईटी रंजीत कुमार रजक के करीबियों के बीटीएससी परीक्षा करने के बिंदुओं की भी जांच करेगी। आपको बता दें कि पिछले 10 साल के अंदर रजक के कई करीबियों ने बीपीएससी की परीक्षा पास की है। इस मामले की एसआईटी गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद जेल भेज गए डीएसपी के भाइयों और उनके बहनोई समेत कुछ करीबियों के बीपीएससी परीक्षा पास करने की जांच होगी।
एसआईटी इसे लेकर बिहार लोक सेवा आयोग के संपर्क में हैं। डीएसपी रंजीत कुमार रजक और बीपीएससी पेपर लीक के मुख्य अभियुक्त शक्ति कुमार के बीच सांठगांठ के पुख्ता साक्ष्य हाथ लगने के बाद उन्हें एसआईटी की तरफ से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया हालांकि उनके खिलाफ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।