सीतामढ़ी : भिसवा में कपड़ा व्यवसाई के घर डाका, परिजनों को बंधक बना लाखों की संपत्ति लूट ले गए डकैत

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। परिहार प्रखंड के बेला थाना क्षेत्र के भिसवा बाजार में गुरुवार की रात करीब दो दर्जन हथियारबंद डकैतों ने कपड़ा व्यवसाई संजय कुमार गुप्ता के घर धावा बोलकर नगदी, जेवर एवं मोबाइल समेत लाखों की संपत्ति लूट ली। डकैत गैस कटर से ग्रिल काटकर अंदर घुसे थे। सूचना पर बाजार पर प्रतिनियुक्त पुलिस के 3 राइफलमैन जवान घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस के पहुंचते ही अपराधी बम विस्फोट करते हुए दक्षिण पश्चिम दिशा में भागने लगे। पुलिस जवानों ने अपराधियों के ऊपर फायरिंग भी की। लेकिन सभी बचकर भाग निकले। पुलिस की ओर से 10 राउंड फायरिंग की बात बताई जा रही है। हालांकि इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। बाद में सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया दल बल के साथ पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रात को ही सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अपराधियों की धरपकड़ के लिए श्वान दस्ते की भी मदद ली जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 12:30 बजे अपराधियों ने संजय कुमार गुप्ता के घर पर धावा बोला। गैस कटर से ग्रिल काटकर अंदर घुसे और परिजनों को बंधक बनाकर करीब 25 मिनट तक लूटपाट की। इस दौरान अपराधी करीब 35 तोला सोना एक मोबाइल व अन्य जेवर के अतिरिक्त लाखों रुपए कैश लूट कर ले गए। अपराधियों ने संजय कुमार गुप्ता की सासू मां के कान से जेवर नोच लिए।वहीं पत्नी के गले से चैन उतरवा ली।भागने के दौरान अपराधियों का एक डंडा, एक कुल्हाड़ी तथा एक नेपाल का एलपीजी सिलेंडर घर में छूट गया।

यह भी पढ़े..