स्थानीय समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में भू अर्जन से संबंधित लंबित विभिन्न परियोजनाओं के समीक्षात्मक बैठक आयोजित

सीतामढ़ी

-निर्धारित अवधि के अंदर कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए

Sitamarhi, Ravishankar singh: एनएच -77 की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने शीघ्र फोरलेन का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य प्रारंभ को लेकर जिला भू अर्जन कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कार्य प्रारंभ की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं घटती हैं। जो भी संवेदनशील स्थल हैं उसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित करें।एनएच 77 में कटौझा पुल के पास दुर्घटना से बचाव हेतु डबल स्ट्रिप लगाने का निर्देश दिया गया। उपस्थित बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट के अभियंता को परिहार कस्बा में सड़क की मरम्मती का निर्देश दिया गया। परिहार बाजार कि सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी प्रकट करते हुए एनएचआई को निर्देशित किया कि सड़क को शीघ्र ही मोटरेबल बनाना सुनिश्चित किया जाए।

आरसीडी द्वारा बताया गया कि उक्त सड़क को 2012 में ही एनएचआई को हैंड ओवर कर दिया गया था। बिहार राज्य पुल निगम अभियंता को मेहसौल आरोबी कार्य को शीघ्र प्रारंभ करते हुए पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इस पर हो रहे विलंब पर उन्होंने सख्त नाराजगी प्रकट की। जिला भूर्जन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि ग्राम महिसौथा में मुवावजा प्राप्त न करने वालों का मुआवजा न्यायालय में जमा करा दिया जाए एवं एक सप्ताह के भीतर एलाइनमेंट में आने वाले संरचनाओं को भी हटा दिया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी, अंचलाधिकारी बोखड़ा एवं नानपुर को निर्देश दिया गया कि पथ निर्माण में आने वाले सभी समस्याओं को निष्पादन करें।

वही जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर एनएचआई से समन्वय स्थापित करना सुनिश्चित करें। बैठक में इंडो नेपाल सड़क निर्माण की भी समीक्षा की गई। उक्त सड़क के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। निर्देश दिया गया कि फरवरी माह तक हर हाल में कार्य पूरा किया जाए। एनएच– 104 शिवहर/ सीतामढ़ी की भी समीक्षा की।बताया गया कि 4 मिसिंग प्लॉट है।

निर्देश दिया गया कि इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया को शीघ्र पूरा बागमती नदी पर चंदोली घाट पर बने पुल की एप्रोच पथ का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।इस संबंध में निर्देश दिया गया कि भू अर्जुन से संबंधित लंबित प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करते हुए कार्य प्रारंभ करवाएं। एनएच 527 सी के समीक्षा के क्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई को निर्देश दिया गया कि एक माह के भीतर पथ की पूरी लंबाई में मिट्टी की भराई कार्य पूर्ण कर ले।