बेरोजगारी के मुद्दे पर हल्लाबोल यात्रा सीतामढ़ी पहुंचा

सीतामढ़ी

सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। बेरोजगारी के सवाल पर अनुपम के नेतृत्व में चल रहा देशव्यापी ‘हल्लाबोल यात्रा’ गांधी आश्रम भितिहरबा(बेतिया )से जलकर मोतिहारी होते हुए सीतामढ़ी पहुंचा । यह यात्रा बिहार के 38जिलों के युवा तथा छात्रों के साथ विमर्श करते हुए 23सितम्बर को पटना में बडा सम्मेलन आयोजित करेगा।

इस यात्रा के तीसरे दिन युबा हल्ला बोल यात्रा की टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम के नेतृत्व में सीतामढी के रीगा पहुंची वहां किसानो-नवजवानो से बार्ता करते हुए किसानो की मांगो का समर्थन किया। सीतामढी के नवजवानो से मिलते हुए टीम कर्पूरी अतिपिछडा छात्रावास के सभागार में छात्र-युवा तथा डिफेंस क्लब के छात्रों के साथ सभा किया।अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य किसान नेता प्रो आनन्द किशोर ने की।अध्यक्षीय भाषण में डा. किशोर ने कहा बढती वेरोजगारी के सवाल पर देशव्यापी आन्दोलन की जरूरत है इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा।

मुख्य अतिथि युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गांधीवादी अनुपम ने अपने संबोधन में कहा वेरोजगारी और बढती आत्महत्या के खिलाफ हमारा नारा है ‘अब आत्महत्या नही आन्दोलन होगा’।उन्होंने कहा कि अगले साल भर में हमारा देश स्वतंत्रता के बाद का सबसे बडे आन्दोलन का गवाह बनने जा रहा है उसमे युवा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।इसके लिए पूरे देश के हर जिले मे युवा नेतृत्व निर्माण का कार्य चल रहा है।अनुपम ने कहा हमारा संघर्ष देश बेंचने तथा देश बचाने वालों के बीच है हम सभी देश बचाने वालों को एक साथ खडा होना होगा।उन्होने अग्निपथ योजना को वेरोजगारों तथा देश की सुरक्षा के खिलाफ बताया

बिहार के वरिष्ठ पत्रकार ,किसान आन्दोलन तथा जेपी आंदोलन के अग्रणी नेता दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि भारी संकट से गुजर रहे देश के किसान तथा नवजवान एकजुट बडे साझाआन्दोलन की तैयारी कर रहे हैं उन्होने सरकार को रोजगार सृजन हेतू बिहार में चीनी,जूट,पेपर,खाद्य प्रसंसकरण उद्योगों को जिन्दा करने तथा उसके विस्तार पर पहल की जरूरत बताई।

उत्तरप्रदेश से आये किसान आन्दोलन के युवा नेता हिमांशु तिवारी ने कहा कि बिहार की धरती क्रांति की धरती रही है यहां से हम ‘आत्महत्या नही आन्दोलन’का शंखनाद किया है।उन्होने युबाओं से23सितम्बर को पटना आने की अपील की।
युवा हल्लाबोल के राष्ट्रीय महासचिव प्रशांत कमल ने कहा कि पूरे देश में हमारा युवा संवाद यात्रा चल रहा है यह यात्रा 16अगस्त से बापू की कर्मस्थली वेतिया से शुरू होकर बिहार के सभी जिलों तक पहुंचेगा तथा 23को पटना के युवा सम्मेलन से सरकार को रोजगार दो के सवाल पर चेतावनी देगा।

अहमदाबाद से आये युवा नेता अर्जुन मिश्रा ने कहा कि रोजगार छिनने की सरकारी साजिश का युवा आन्दोलन से जबाब देगा और अपना हक पाकर रहेगा। पटनाउंच्च न्यायालय के अधिवक्ता एस एन बीरू ने कहा युवा हल्लाबोल की ओर से हम युवाओं को सडक पर संघर्ष मे सहयोग के साथ न्यायालय तक मुफ्त सहायता दिला रहें है।

सभा मे संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी, महासचिव आलोक कुमार सिंह, पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष रामप्रमोद मिश्र,चन्द्रदेव मंडल,ट्रेड यूनियन लीडर मनोज कुमार,अशोक कुमार डिफेंस क्लब के सूरज कुमार,छात्र-युवा नेता शंभू कुमार पंडित,राजकपूर,निक्की कुमार,नीरज कुमार सहित अन्य छात्रो ने संबोधित किया तथा वेरोजगारो के रोजगार कटौती तथा सरकारी दमन की चर्चा की तथा 23सितम्बर को पटना सम्मेलन मे पहुचने का संकल्प व्यक्त किया।

यह भी पढ़े..