सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह: स्थानीय नगर निगम प्रशासन की लापरवाही से शहर के मध्य सघन बस्ती के बीच वेरोकटोक खुलेआम पाखाना का टैंकर उडेलकर कर शहर को नारकीय बनाने का प्रयास लगातार जारी है। इस संबंध मे नगर आयुक्त को टैंकर उडेलते फोटो सहित आवेदन भेजकर प्रतिलिपि समाहर्ता के ह्वाट्स ऐप पर भी भेजकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की गई है।
सर्वोदय मंडल के जिलाध्यक्ष तथा किसान नेता प्रो आनन्द किशोर ने प्रेषितआवेदन में बताया है कि टैंकर उडेलने का यह अमानवीय कार्य बाईपास रोड के पासवान चौक के बगल की दलित बस्ती तथा ऐतिहासिक सिद्धबाबा की कुटी (वार्ड नं 16-17 )के बीच की है जहां आम मुहल्लावासी के अलावे दर्जनो कोचिंग संस्थानो के 4-5हजार छात्र-छात्रायें रोज पढने आते है।
डॉ. किशोर ने नगर निगम बनने पर भी सफाई के प्रति उदासीनता का प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि निगम वेहतर सफाई नही दे सकता तो शहर को और अधिक प्रदूषित होने से तो बंचाना हीं चाहिए। उन्होने कहा कि सफाई बढाने तथा टैंकर उडेलने पर रोक नही लगती तो माना जायगा कि शहरवासियों को मारने का यह सरकारी इंतजाम है और आमजन के लिए संघर्ष हीं एकमात्र रास्ता है।
यह भी पढ़े…