सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। बाजपट्टी प्रखंड के मध्य विद्यालय बनगॉव बाजार में गुरुवार को शिक्षाविद ,पूर्व प्रधानाध्यापक स्व रामचन्द्र सिंह की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया । मुख्य अथिति बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक मुकेश कुमार यादव उपस्थित थे ।
उपस्थित अतिथियों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी । इस दौरान सभापति श्री ठाकुर ने कहा कि स्व. रामचन्र्द सिंह एक शिक्षक ही नहीं थे प्रखर वक्ता ,व हमलोगों के अभिवावक भी थे ।समाज में वे हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे । उन्होनें सामाजिक , धर्मिक , राजनीतिक क्षेत्र में भी अगल पहचान बनायी थी । उनके जीवन दर्शन प्रेरक व प्रासंगिक है ।
वहीं विधायक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि उनकी पहचान एक छात्र हितैषी शिक्षक के रूप में तो रही ही है । उन्होंने सर्वप्रथम शहीद रामफल मडल जी की जीवनी को लिखा व भगवान बोधायन के जीवन वृत को एकांकी के रूप में प्रस्तुत किया था । साथ ही कई कविताओं की भी रचना की थी वे , कवि लेखक के रूप में हमेशा याद किये जायेगें ।
अतिथि द्वय ने इस आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक व उनके पुत्र शशि रंजन सुमन की भी प्रसंशा की ।
इस अवसर पर स्कूल के 225 से अधिक बच्चों के बीच कॉपी , पेन चॉकलेट व बिस्किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार सुधांशु ने किया ।
कार्यक्रम को सुनील कुमार सुमन , प्रो अमर सिंह , रघुनाथ प्रसाद , ने सम्बोधित किया । मोके पर स्व सिंह की धर्मपत्नी राम किशोरी सिंह , पुत्र बधू रिंकु कुमारी , पुत्री अभिलाषा सिंह व सविता सिंह , पौत्र युवराज , पौत्री आयुषी , जय प्रकाश कुमार , बिटटू कुमार , अजय कुमार , विनोद कुमार , एजाज अहमद सहित कई लोग मौजूद थे ।