सीतामढ़ी और शिवहर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर गई प्रभात फेरी

सीतामढ़ी

Sitamarhi, Ravishankar singh: नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज प्रातः 8:00 बजे से जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी कमला उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण से जिलाधिकारी आवास होते हुए शंकर चौक एवं शंकर चौक से डुमरा हवाई अड्डा मैदान में समाप्त हुई।प्रभात फेरी में उप विकास आयुक्त महोदय के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शिक्षक गण शामिल थे। प्रभात फेरी के प्रारंभ से लेकर अंत तक जिलाधिकारी प्रभात फेरी में शामिल रहे। समापन स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको मिलकर नशा मुक्ति अभियान को धरातल पर उतारना है।

इसमें प्रशासनिक प्रयासों के साथ आम आवाम की सहभागिता अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नशा से व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है। घर बर्बाद हो जाता है। इसलिए सरकार द्वारा नशा मुक्त बिहार को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है उसकी सफलता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारियों ने भी बच्चों को संबोधित किया।

दूसरी ओर ज़िलाधिकारी शिवहर के निर्देश के आलोक में आज दिनांक-26.11.2022 को नशा मुक्त दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर द्वारा शिवहर शहर में प्रभात फेरी निकाला गया। इस मौक़े पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवहर, कार्यपालक दंडाधिकारी शिवहर, राजस्व अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वास्थ्य) तथा अन्य पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी, छात्र/छात्रायें मौजूद रहे।